रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। राहुल गांधी राजधानी रायप...
- Advertisement -
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है। राहुल गांधी राजधानी रायपुर में अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शहीदों की वीरगाथाओं को चिरस्थायी बनाने राजधानी रायपुर में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे। राज्य शासन की गरीबों के लिए शुरू हो रही महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। राहुल गांधी नवा रायपुर में प्रस्तावित गांधी सेवाग्राम आश्रम का शिलान्यास करेंगे।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम एवं एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव 1 फरवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्षों एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ- विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे।
No comments