जगदलपुर : आज एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने वाले एक युवक को थाना बड़ांजी के स्टाफ ने मिलकर गिरफ्तार किया है। आरोपी बोटी राम ...
जगदलपुर : आज एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने वाले एक युवक को थाना बड़ांजी के स्टाफ ने मिलकर गिरफ्तार किया है। आरोपी बोटी राम कश्यप को रिपोर्ट करवाने के महज 18 घंटों के भीतर ही पुलिस ने पकड़ लिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार नामदेव ने जानकारी दी कि "दिनांक 5.01.2022 को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी शर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय लोहण्डीगुडा श्री पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना बडांजी के अपराध कमांक 02 / 2022 धारा 376 भादवि के आरोपी बोटी राम कश्यप पिता स्व. सनमत कश्यप जाति मुरिया उम्र 31 वर्ष साकिन भुरसुंडी पारा भोंड थाना बस्तर जिला बस्तर छ0ग0 को दिनांक 05.01.2022 अपराध कायमी के तत्काल 18 घंटे के भीतर गिर कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया।"
मामले में दिनांक 15.01.2021 से अक्टूबर 2021 तक आरोपी द्वारा पीडिता को शादी का प्रलोभन देकर एवं पत्नी बनाकर रखुंगा कहकर बहला फुसला कर बलात्संग किया है जिससे पिडिता वर्तमान में 06 माह की गर्भवती है प्रार्थीया द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर अपराध सदर धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आज दिनांक 05.01. 2022 को आरोपी के सकुनत पर घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया । एवं उक्त आरोपी के घर पकड़ में उप निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सउनि डीडी सिंह प्र.आर. 724 देवचंद नाग, आर. 1089 भीषम सिंह ठाकुर, आर. 675 थानसिंह चुरेन्द्र चालक, आर. 72 कोमल कतलम की सक्रिय भुमिका रही एवं अपराध कयमी में उप निरीक्षक श्रीमति शैल पवार का योगदान रहा।
No comments