रायपुर। अमानत फाऊंडेशन व सरस गुलाब फाऊंडेशन ने मिलकर शहर के अलग-अलग स्थानों में कोरोना जागरुकता कार्यक्रम चलाया। जिसमें पहले दिन मरीन ड्राइ...
- Advertisement -
![]()
रायपुर। अमानत फाऊंडेशन व सरस गुलाब फाऊंडेशन ने मिलकर शहर के अलग-अलग स्थानों में कोरोना जागरुकता कार्यक्रम चलाया। जिसमें पहले दिन मरीन ड्राइव में तख्ते व टी शर्ट में कोरोना संबंधी स्लोगन लिखे व आस-पास बैठे और घूमते लोगों को मास्क पहनने व दूरी बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क भी बांटा। इस चार दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य ऊद्देश्य लोगों को महामारी के प्रति जागरुक कर उन्हें जिम्मेदारी से अवगत कराना है। मरीन ड्राइव के कार्यक्रम में आस्था, आसिफ़, रश्मि, सूरज, कनक व भरत शामिल रहे। संस्थाओं का कहना है कि अगले तीन दिन बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब चौपाटी व अन्य ऐसी जगहों में जाएँगे जहाँ लोग अधिक होते हैं।
No comments