Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 15

Pages

Classic Header

Top Ad

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल ने मोहिनी घोष को कहा हैप्‍पी बर्थडे...

यह भी पढ़ें -

रायपुर/ मुंबई। आज भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अदाकरा मोहिनी घोष का बर्थडे है। इस मौके पर भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने उ...




रायपुर/ मुंबई। आज भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अदाकरा मोहिनी घोष का बर्थडे है। इस मौके पर भोजपुरी के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने उन्‍हें जन्‍मदिन की ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी । साथ ही उनकी जिंदगी में खुशियों और तरक्‍की के लिए कामना भी की। इसके अलावा मोहिनी को फिल्‍म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्‍हें फोन कर बधाई दी।  इसके बाद मोहिनी घोष ने खेसारीलाल यादव समेत सबों को धन्‍यवाद कहा। साथ ही उन्‍होंने अपने तमाम फैंस और चाहने वालों का शुक्रिया अदा भी किया। इसके अलावा उन्‍होंने सबों को न्‍यू ईयर की शुभकामनाएं भी दी।


वैसे बंगाली बाला मोहिनी घोष इस बार अपना जन्‍मदिन अपने परिवार के साथ मना रही हैं, जहां उन्‍होंने एक मंदिर में जाकर पूरे परिवार के साथ पूजा – अर्चना की और ईश्‍वर से आशीर्वाद लिया। उन्‍होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए इसलिए भी खास हो जाता है कि यह साल के शुरूआत में आता है। आज मैं काफी एक्‍साइटेड हूं। मैंने आज ईश्‍वर से अपने साथ – साथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की उन्‍नति के लिए मां काली से प्रार्थना की।


बता दें कि मोहिनी घोष भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काफी चर्चित अदाकारा हैं। पिछले ही साल उनकी एक फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ खेसारीलाल यादव के साथ आई थी, जिसमें उनकी भूमिका को हर बार की तरह सराहना मिली थी। हालांकि वे भोजपुरी में अब तक कई फिल्‍में कर चुकी हैं और कई फ्लोर पर भी हैं, जो इस साल सिनेमाघरों में होगी।

No comments

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, ट्रेनिंग के साथ मिलेगा स्...

मैनपाट पर्यटन स्थल में आगजनी, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर आईएमएल 202...

कक्षा पहली से सातवीं तक की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी

होली के दिन हीट-वेव जैसे रहे हालात, रायपुर में 40 डिग्री तक...

आईएमएल 2025: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को 3...

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने क...

बसना तहसील के आमापाली गांव में अवैध बोर खुदाई

होली के मौके पर अम्बेडकर अस्पताल में तैयार रहेंगी आपातकालीन ...

महिला पार्षद का अनुकरणीय कदम