नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी के दौरान अनंतनाग में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैड ...
- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी के दौरान अनंतनाग में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैड कांस्टेबल अली मोहम्मद को अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के हसनपोरा में उनके आवास के पास शाम करीब 5.35 बजे गोली मारी गई। - कांस्टेबल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। अधिकारी इस आतंकी अपराध की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। इस बीच, सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है, वहीं हसन पोरा इलाके में हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
No comments