मुंबई/रायपुर। इलैयाराजा म्यूजिक डायरेक्टर से निर्देशक बन गए हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'म्यूजिकल स्कूल' के तीसरे शेड्यूल की शूटि...
- Advertisement -
मुंबई/रायपुर। इलैयाराजा म्यूजिक डायरेक्टर से निर्देशक बन गए हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'म्यूजिकल स्कूल' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। मुख्य भूमिकाओं में शरमन जोशी और श्रिया सरन हैं। शूटिंग के दौरान सेट पर तीसरी लहर के तहत सभी प्रोटोकॉल कड़ाई से फॉलो किए जा रहे हैं।
No comments