पुणे। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले में पुणे पुलिस की साइबर सेल ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को ठाणे से गिरफ्तार किया है। ...
- Advertisement -
पुणे। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले में पुणे पुलिस की साइबर सेल ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर को ठाणे से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने खोडवेकर को 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड में दिया है। फिलहाल कृषि विभाग में उप-सचिव खोडवेकर से पहले स्कूली शिक्षा व खेल विभाग में उप-सचिव थे।
No comments