मुंबई/रायपुर। इस साल अर्जुन कपूर अलग-अलग फिल्मों में अपनी अदाकारी के नए पहलू दिखाते नजर आएंगे। 'एक विलेन 2' में वह माचो भूमिका में ...
- Advertisement -
मुंबई/रायपुर। इस साल अर्जुन कपूर अलग-अलग फिल्मों में अपनी अदाकारी के नए पहलू दिखाते नजर आएंगे। 'एक विलेन 2' में वह माचो भूमिका में पर्दे पर नजर आएंगे तो 'कुत्ते' और 'लेडी किलर' में वह अपने अंदाज से फैंस को चौंकाने की तैयारी में हैं। अलग रोल, जॉनर और इंडस्ट्री में अपने अब तक के सफर पर हाल ही में अर्जुन ने कहा, 'मैं आज फिल्मों के दोनों स्पेक्ट्रम में काम कर सकता हूं।
मैं इस वक्त जिस तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं, मुझे खुशी है कि निर्माताओं को मेरी क्षमता पर भरोसा है कि मैं हर तरह के रोल करने में सक्षम हूं। मैं लंबे समय से विविधता लिए हुए रोल करना चाहता था और अब मुझे वह अवसर मिल रहा है।'
No comments