कोरबा। बांगो बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे किशोर सेल्फी लेने के फेर में अपनी जान जोखिम में डाल दिया। इस बात की सूचना पर पहुंची डायल 112 की ट...
- Advertisement -
कोरबा। बांगो बांध में पिकनिक मनाने पहुंचे किशोर सेल्फी लेने के फेर में अपनी जान जोखिम में डाल दिया। इस बात की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घण्टों की मशक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार ग्राम माचाडोली स्थित पिकनिक मनाने चंद किशोर पहुंचे थे। इनमें से तीन किशोर नदी में पानी कम होने पर बीच में सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान पॉवर प्लांट के लिए बांध के दरवाजे खोले गए जिससे नदी में पानी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इसके साथ ही तीन किशोर बीच पानी में फंस गए। किशोरों की जान खतरे में देख बांगो पुलिस को सूचना दी गई। इस पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने डायल 112 के चालक विकास राजपूत आरक्षक चन्द्रभवन कंवर का घन्यवाद दिया।
No comments