रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में कम कीमत पर कार दिलाने के नाम पर 3.44 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला छह महीने पुरान...
- Advertisement -
रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में कम कीमत पर कार दिलाने के नाम पर 3.44 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला छह महीने पुराना है। आरोपी ने खुद को मारुति कंपनी का मैनेजर बताकर यह धोखाधड़ी की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शिवानंदनगर निवासी पीड़ित डी. ललित कुमार से आरोपी लक्ष्मण कुमार दसारी ने 20 जुलाई 2021 को अपने परिचित आनंद कोतला को फोन कर मारुति कंपनी से सस्ते दाम पर कार दिलाने की बात कही। आरोपी ने खुद को मारूति कंपनी का मैनेजर बताया। इस पर पीड़ित डी. ललित कुमार एवं आनंद कोतला 21 जुलाई को स्काई ऑटो मोबाइल रायपुर की मैनेजर जया सिंह से मिले। इसके बाद पीड़ित ने झांसे में आकर उस व्यक्ति को पैसे दे दिए।
No comments