मुंबई । हिन्दी फिल्मों में रामचरण तेजा कुछ साल पूर्व अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म जंजीर के रीमेक में नजर आए थे। रामचरण इन दिनों एक तरफ जहा...
- Advertisement -
मुंबई। हिन्दी फिल्मों में रामचरण तेजा कुछ साल पूर्व अमिताभ बच्चन की क्लासिक फिल्म जंजीर के रीमेक में नजर आए थे। रामचरण इन दिनों एक तरफ जहाँ आरआरआर के चलते चर्चाओं में हैं वहीं वे दूसरी तरफ अपनी अगली फिल्म आरसी15 को लेकर भी चर्चा पा रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशक शंकर बना रहे हैं जो फिल्म उद्योग को रजनीकांत के साथ शिवा, रोबोट और रोबोट 2.0 बना चुके हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कामयाबी प्राप्त की है। आरसी'5 को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो साउथ के जाने-माने निर्माता हैं। दिल राजू और राम चरण आरसी'5 को अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। फिल्म को लेकर मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि जी स्टूडियो ने इसके मेकर्स के साथ 350 करोड़ रुपये की डील की है।फिल्म से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि राम चरण और शंकर की अपकमिंग फिल्म एक मेगा बजट पॉलिटिकल ड्रामा होगी, जिसे कई भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का क्रेज अभी से दर्शकों में देखा जा सकता है, जिस कारण जी स्टूडियो ने मेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है। जी स्टूडियो ने आरसी'5 के हिन्दी वर्जन के सैटेलाइट, डिजिटल और थिएट्रिकल राइट्स 350 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। इसके साथ-साथ जी स्टूडियो फिल्म को अगल-अलग भाषाओं में डिस्ट्रीब्यूट भी करेगा। फिल्म के बाकी भाषाओं के राइट्स लोकल स्टूडियोज को बेचे जाएंगे, जिसके लिए मेकर्स लगातार उनसे बात कर रहे हैं।राम चरण ने फिल्म आरसी'5 का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और जल्द ही वो दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म जून 2022 तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद मेकर्स लगभग 6 महीने तक पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त रहेंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि निर्देशक शंकर आरसी'5 के बाद कमल हासन की इंडियन-2 को पूरा करेंगे और उसके बाद वे हिन्दी सिनेमा के जाने माने सितारे रणवीर सिंह के साथ अपरिचित का हिन्दी रीमेक शुरू करेंगे। शंकर और रणवीर सिंह ने कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया था।
No comments