Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बड़ांजी थाना : सिर्फ 18 घंटे में नाबालिग लड़की का पता लगा कर किया माता पिता के सुपुर्द

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बड़ांजी थाना में 26 फरवरी की दोपहर करीब 3ः30 बजे एक व्यक्ति के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसकी नाबलिंग पुत्री दिनांक 20 ...

जगदलपुर : बड़ांजी थाना में 26 फरवरी की दोपहर करीब 3ः30 बजे एक व्यक्ति के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसकी नाबलिंग पुत्री दिनांक 20 फरवरी की दोपहर लगभग 11-12 बजे घर से घर नहीं लौटी है। व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पुत्री ने अपनी मां को जगदलपुर किसी मिटिंग मे जाने का कहकर निकली थी। वहीं प्रार्थी पिता को संदेह है कि उसकी नाबालिंग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कही ले गया होगा। 

गुम हुई बालिका के साथ माता पिता


बालिका का पता लगाने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा श्री पंकज ठाकुर के कुशलपर्यवेक्षण में थाना बडांजी प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना बडांजी द्वारा कार्यवाही शुरू की गई।

थाना प्रभारी अरुण कुमार नामदेव ने बताया कि "प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बडांजी में अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।  

पुलिस द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुये महज 18 घंटे मे नाबालिग गुम बालिका को सकुशल उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।" 

गुम इंसान कीे दस्तायब में थाना प्रभारी उनि अरूण कुमार नामदवे, प्र0आर0 475 पुष्पराज सोलंकी, प्र0आर0 939 उमा भगत, ,आर0 1089 भीषम सिंह ठाकुर, आर0 675 थान सिंह चुरेन्द्र, चालक आर0 72 कोमल कतलम की महत्व पुर्ण भूमिका रही।

No comments