पीड़ित परिवारों का बिजली एवं नल काटने की थी योजना भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद रोकी गई कार्रवाई जगदलपुर : संजय गांधी वार्ड की पार्षद द्...
पीड़ित परिवारों का बिजली एवं नल काटने की थी योजना
भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद रोकी गई कार्रवाई
जगदलपुर : संजय गांधी वार्ड की पार्षद द्वारा पीएम आवास दिलाने के नाम पर गरीब परिवार से की गई लाखों रुपए की धन उगाही के कथित मामले को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी भाजपा ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है। कांग्रेस सरकार को जमकर घेरते हुए, कांग्रेसी पार्षद के विरुद्ध पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज न करने को लेकर भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस का असली चाल चरित्र और चेहरा बताया। वहीं संजय गांधी वार्ड मे रहने वाले 40 से अधिक पीड़ित परिवारों के ऊपर बुधवार को भारी संकट पैदा हुआ। वहां रहने वाले पीड़ित परिवारों के ऊपर कांग्रेस नेताओं द्वारा स्थानीय रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाकर सभी पीड़ित परिवार के घरों के बिजली एवं नल कनेक्शन काटा जा रहा था। इसकी जानकारी भाजपा नेताओं को मिली जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप पर कार्रवाई रोकी गई। पीड़ित परिवारों को ही ईस्ट कोस्ट अनुभाग अभियंता रेलवे जगदलपुर द्वारा जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया, जिसमें कहा गया कि 15 दिन के अंदर रेलवे की जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया, 15 दिन के अंदर अगर जमीन खाली नहीं करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई करने की बात अनुभाग अभियंता रेलवे जगदलपुर द्वारा किया गया और यह भी कहा गया की दबाव पूर्वक कार्रवाई आगे की जाएगी। जिस वक्त कार्रवाई की जा रही थी रेलवे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ-साथ नेता रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेता भी इस कार्रवाई में शामिल थे। नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना द्वारा इन पीड़ित परिवारों से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार की उगाही की थी। उन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए 12 दिनो से लगातार अनिश्चितकालीन धरना बोधघाट थाना के सामने किया जा रहा है। 280 घंटा बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। उस पार्षद के खिलाफ में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई हुई है।
नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा जिस प्रकार पीड़ितों के साथ अन्याय पूर्ण ढंग से कार्रवाई की जा रही थी जो सुनियोजित षड्यंत्र है। यह सीधा सीधा प्रतीत होता है कि एफआईआर में देरी एवं पीड़ितों को प्रताड़ित कर इनके मनोबल को तोड़ने का काम कांग्रेसियों द्वारा द्वारा किया जा रहा है। संजय पांडे ने कहा है कि जब रेलवे की ज़मीन में 400 से अधिक मकानों पर क़ब्ज़ा है तो केवल इन पीड़ितों को ही नोटिस क्यों दिया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि रेलवे प्रशासन भी राजनीति का शिकार हो गया है।
पीड़ित झरना बघेल ने कहा नोटिस मिलने के बाद पीड़ितों द्वारा इस नोटिस का लिखित जवाब दिया गया, जिसमे यह कहा गया कि हमें पहले प्रधानमंत्री आवास दिया जाए। जब तक हमें आवास उपलब्ध ना हो तब तक हमें मकान से बेदखल ना किया जाए।
प्रताड़ित परिवार के मकानों पर हो रही कार्रवाई के दौरान समाजसेवी राज बहादुर सिंह राणा, संजय पांडेय, सुरेश गुप्ता, रिंकू पांडे, पंकज आचार्य, आनंद झा उपस्थित थे। आज 12 वे दिन धरने में रामाश्रय सिंह, गजेंद्र चांडक माहेश्वरी समाज अध्यक्ष, राजेश सोनी बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स सचिव, धरम दास जगतपाल सिंह चौहान, रोहित त्रिवेदी, संग्राम सिंह राणा, अभय दीक्षित, संतोष बाजपेई, सतीश बाजपेई, योगेश शुक्ला, नागेश्वर राव, आलोक तिवारी, राज पांडे, धनसिंह नायक, राजपाल कसेर, तरुण चोरियां, दीपक तिवारी, गीता नाग, फुलेश्वरी करई, ममता राणा, राधा बघेल, शैलेश कुमार, दिगंबर राव, शशि पाठक, रितेश सोनी, पंकज मिश्रा, धना भारती, सरस्वती टांडी, एस गौरी, कस्तूरा भारती, सुशीला दीप, राजकुमारी बेसरा, सुभद्रा, सोमारी, अंजना भारती, सोनाय, ममता, बाल मति, कलावती, सिमरन, झरना, शिखा, राज कुमारी, सविता, रानी, सविता, सुभद्रा दुर्गा, चंद्रकला, रावती, स्वर्णमणि, तुलसी, कुमारी बाग, वहीदा अली, रम्भा मांझी, दशमी मांझी, विक्रम, दुर्गा सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
No comments