जगदलपुर : नगर निगम जगदलपुर ने इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के लिए सामान्य जनों को जगदलपुर के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक दलपत सागर शिव मंदिर मे...
जगदलपुर : नगर निगम जगदलपुर ने इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के लिए सामान्य जनों को जगदलपुर के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक दलपत सागर शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए तैयारी की है। बता दें यह मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना है और कहा जाता है कि दलपत सागर मंदिर निर्माण के समय ही इसे बनाया गया था। वरिष्ठ पार्षद श्री योगेन्द्र पांडे ने बताया कि "विशाल दलपत सागर के मध्य स्थित इस मंदिर में पहुंचना बड़ा कठिन है, शिव रात्रि में इस स्थान का बड़ा महत्व है। पिछले कई वर्षों से श्रृद्धालु प्रत्येक शिवरात्रि आते है, पर इस वर्ष महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से खास तैयारी की गई है। जो नगरवासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है, और हम आशा करते है की शहर के सौंदर्यीकरण और उत्सवों पर निगम ऐसे ही ध्यान देगी।"
जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू जी, यशवर्धन राव सभापति लोक निर्माण विभाग, वरिष्ठ पार्षद रमैया वार्ड क्रमांक 17 योगेंद्र पांडे, राजेश राय सभापति राजस्व विभाग बी ललिता राव, निगम आयुक्त जगदलपुर श्री प्रेम कुमार पटेल, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता विधु शेखर झा, लखनलाल साहू आज की तैयारियों में उपस्थित थे।
No comments