Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों को मिला दुर्लभ बेबी घोस्ट शार्क; कहो 'इसका पेट अंडे की जर्दी से भरा है'

यह भी पढ़ें -

न्यूजीलैंड  । के वैज्ञानिकों ने लगभग 1,200 मीटर की गहराई पर एक दुर्लभ बेबी घोस्ट शार्क की खोज की है। वैज्ञानिकों ने कहा, "आप इस भूत शार...






न्यूजीलैंड 
। के वैज्ञानिकों ने लगभग 1,200 मीटर की गहराई पर एक दुर्लभ बेबी घोस्ट शार्क की खोज की है। वैज्ञानिकों ने कहा, "आप इस भूत शार्क को हाल ही में रची गई बता सकते हैं क्योंकि इसका पेट अंडे की जर्दी से भरा हुआ है। यह काफी आश्चर्यजनक है। अधिकांश गहरे पानी के भूत शार्क वयस्क नमूनों के रूप में जाने जाते हैं; नवजात शिशुओं की अक्सर रिपोर्ट की जाती है, इसलिए हम उनके बारे में बहुत कम जानते हैं," वैज्ञानिकों ने कहा।

No comments