बास्तानार ब्लॉक के पिछड़े क्षेत्र ग्राम पंचायत गोरियापाल "बोदेनार" की समस्याओं को सुनने पहुंचे, JCCJ-ST प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व म...
- Advertisement -
बास्तानार ब्लॉक के पिछड़े क्षेत्र ग्राम पंचायत गोरियापाल "बोदेनार" की समस्याओं को सुनने पहुंचे, JCCJ-ST प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप ने लगाया जन चौपाल सुनी ग्रामीण जनों की समस्याएं
बस्तर जिले के बास्तानार के अति पिछड़ा क्षेत्र में स्कूल की कमी, कुपोषण के प्रकोप,अधूरे सड़क निर्माण,जर्जर पुलिया,भवन,शुद्ध पेयजल अपूर्ति ,बैंक,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आभाव जैसी समस्याओं के अंबार का निराकरण की गुहार लगाते हुए त्रस्त, क्षेत्र के जनप्रतिनिधी उदासीन रवैया,विभागीय जिम्मेदारों की लचर कार्य शैली,राज्य सरकार के जनप्रतिनिधियों विकास का बात सिर्फ हवा-हवाई--भरत कश्यप
जगदलपुर/बस्तानार:-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे STप्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप ने चित्रकोट विधानसभा की बास्तानार ब्लॉक के अंदरूनी पिछड़ा क्षेत्र ग्राम पंचायत गोरियापाल "बोदेनार" पहुंच जन चौपाल लगा ग्राम वासियों की समस्याओं को उनके निराकरण हेतु संयुक्त संघर्ष अपील ग्राम वासियों ने बताया क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा के जनप्रतिनिधियों ना के बराबर दौर गांव की समस्याओं के निराकरण उनके प्रति उदासीन रवैया, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी की अपने कर्तव्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही के कारण ही आज ग्राम पंचायत के बच्चों का पहाड़ के नीचे 15 किलोमीटर हाई स्कूल जाने में मजबूर तो वहीं शिक्षक विहीन स्कूल,जर्जर भवन, अधूरे सड़क निर्माण कार्य, अशुद्ध पेयजल की लचर व्यवस्था के चलते गढ्ढो से पानी पीने में मजबूरी छोटे-छोटे बीमारी से स्वास्थ व्यवस्था की कमी के चलते तड़पने की मजबूरी, मोबाइल नेटवर्क, बैंक नहीं होने पर पेंशन व अन्य सुविधाओं के लिए मीलों दूर का सफर, रोजगार, स्वरोजगार के अवसर की कमी ग्रामीण रोजगार के तलाश में पलायन करने में मजबूर तो वहीं जल,जंगल,जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा ,बुनियादी मूलभूत सुविधाओं की मांग करते-करते ग्राम वासियों थक गए हैं। उक्त समस्या को सून मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप ने कहा ग्राम पंचायतों को राज्य सरकार जिला प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सरकार कागज के रिकॉर्ड के रूप में पहचानी दी है,
तो वहीं चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस व भाजपा पार्टी के द्वारा इन ग्राम पंचायतों में पोलिंग बूथ व मतदाता ही समझना व चुनावी इन पंचायतों का विकास के अधिकारों को बाधित करने व जिले के अन्य पंचायतों के मुकाबले पिछड़े क्षेत्र में तब्दील कर दिया है राज्य सरकार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी की इस कार्यशैली की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जे इन सभी ग्राम पंचायतों की मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए ब्लाक व जिला मुख्यालय में आगामी दिनों संयुक्त संघर्ष कर करेंगा घेराव, जब तक इनकी मांगों को पूरा न किया जाए तब तक संघर्ष करते रहेंगे। मुक्तिमोर्चा पदाधिकारी बास्तानार ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष वामन पोयाम,लखो पोड़ियामी,पंडरू पोयामी, लखमू पोड़ियामी,मढ्डा कवासी,बिजो पोयामी,बोंजा पोड़ियामी,सन्तू पोयामी,हड़मो पोयामी,सुखराम पोयामु,रामधर पोयामी, कमलेश पोयाम आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
No comments