जगदलपुर: 8 मार्च अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नैना सिंह धाकड़ ने बेटियों व महिलाओं को प्रेरित करने के लिए विंटर एक्सपीडिशन केद्रक...
- Advertisement -
जगदलपुर: 8 मार्च अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नैना सिंह धाकड़ ने बेटियों व महिलाओं को प्रेरित करने के लिए विंटर एक्सपीडिशन केद्रकांठा ट्रेकिंग पीक पर डेढ़ दिन के अंदर (10 घंटे 30 मिनट ) में सफलता हासिल किया।
गढ़वाल हिमालया के लिए सांकरी गांव से 20 फरवरी को सुबह 9.30 मिनट में चली व बेस कैम्प 2750 मीटर पर 1.30 दोपहर को पहुँच गई..वही रात कैम्प में रेस्ट कर सुबह के 3.30 को पीक समिट के लिये निकल पड़ी और 21 फरवरी 2022 के -8 से -10 डिग्री टेम्प्रेचर में तेज़ हवाओं के बीच सुबह 6.10 मिनट में 12500 फिट केद्रकांठा विंटर अभियान के टॉप पर भारत देश का झंडा फहराया।
युथ व बेटियों- महिलाओं के लिए एक संदेश दिया हैं ..अगर करना हो कुछ अलग ,तो निकलना पड़ेगा घर से बाहर, और सिद्दत हो अपने काम पर तो मंज़िल पर की जीत आप की ही होंगी।।.....
" जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल पर पहुँचते हैं ।। "
No comments