जगदलपुर: विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर...
- Advertisement -
जगदलपुर: विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में मनाया जाता है
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (सर चन्द्रशेखर वेंकटरमन ने 28 फरवरी सन् 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था।उन्होंने कहा की डा चन्द्रशेखर वेंकट रामन एशिया के प्रथम व्यक्ती थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था और जिन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन किया आज हमारी युवा पीढ़ी को डा रामन जी के जीवन से प्रेरणा लेकर वैज्ञानिक सिद्धांतों को अपनाने की जरूरत है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ प्राचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी, कार्यक्रम संयोजक अमितांशू झा,विमल मेश्राम एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थि उपस्थित रहे।
No comments