रायपुर / कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक खाली-खाली शादी के रिसेप्शन स्थल के अंदर एक मादा भालू के घूमने का एक वीडियो वायरल हो गया है।...
- Advertisement -
रायपुर/ कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक खाली-खाली शादी के रिसेप्शन स्थल के अंदर एक मादा भालू के घूमने का एक वीडियो वायरल हो गया है। अपनी पीठ पर दो शावकों के साथ भालू दूल्हे, दूल्हे की कुर्सियों के पास मंच पर सूँघता हुआ दिखाई देता है। IFS अधिकारी परवीन कस्वां ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वे व्यवस्था से खुश नहीं हैं। ऐसा लगता है।"
No comments