नारायणपुर/रायपुर। जिले में भरण्डा के जंगल में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा 7 दिन पहले पुलिस ने किया था। इसके बाद कथित मुठभे...
- Advertisement -
नारायणपुर/रायपुर। जिले में भरण्डा के जंगल में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराने का दावा 7 दिन पहले पुलिस ने किया था। इसके बाद कथित मुठभेड़ को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस के दावे को खारिज करते हुए कथित मुठभेड़ को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस मामले में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. नारायणपुर पहुंचे और यहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत के बाद आईजी ने मीडिया को बताया कि घटना दिनांक को मृतक अपने साथियों के साथ शिकार करने जंगल गया हुआ था। इस दौरान वह मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में युवक के मौत होने की संभावना जताई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके हिसाब से मृतक मानू राम नुरेटी के परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी।
No comments