Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता दीदियों का सम्मान

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज एस एल आर एम सेंटर धरमपुरा में स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता मित्रों का सम्मान व अभिनंदन किय...

जगदलपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज एस एल आर एम सेंटर धरमपुरा में स्वच्छता दीदियों व स्वच्छता मित्रों का सम्मान व अभिनंदन किया गया। इस सेंटर में महिला समूह स्वच्छता दीदियों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में जाकर कचरा सेंटर में ला कर कचरे को अलग अलग किया जाता है।



स्वच्छता के कार्य में लगी दीदियों का कार्य अतुल्य व सम्माननीय है। आज महिला दिवस के अवसर पर शिक्षिका श्रीमती गीता शुक्ला द्वारा धरमपुरा एस एल आर एम सेंटर जाकर स्वच्छता दीदियों को तिलक लगाकर, श्रीफल देकर व मिठाई खिलाकर सम्मान कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई।



 स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छ शहर, सुंदर शहर के लिए काम कर रही सभी दीदियों का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर महिला समूह सेंटर प्रभारी दुर्गा यादव फील्ड सुपरवाइजर, आरती सिंह राय सेंटर इंचार्ज, संगीता ठाकुर सेंटर इंचार्ज, सुननी नाग, दामिनी ठाकुर, एमबती बघेल, लच्छमी कश्यप, फूलो मण्डावी, शान्ति कश्यप, कोमल मौर्य, चिन्ता कश्यप, दुर्गा यादव, आरती सिंह राय, संगीता ठाकुर, करूणा सेन, भाग्यरेखा ध्रुवा, मालती हुमने, ललिता बघेल, सुशीला सेन, सविता बघेल, सोनिया कश्यप, ललिता सेट्टी, राधिका सेट्टी, ललिता सिंग व अन्य उपस्थित थे।

No comments