जगदलपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत जगदलपुर के नागरिक इन दिनों बड़े उत्साह के साथ अपने शहर जगदलपुर को स्वच्छता रैंकिंग में सर्वोच्...
- Advertisement -
जगदलपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत जगदलपुर के नागरिक इन दिनों बड़े उत्साह के साथ अपने शहर जगदलपुर को स्वच्छता रैंकिंग में सर्वोच्च स्तर पर लाने के लिए एकजुटता के साथ साफ सफाई में सहयोग कर रहे हैं।
इन दिनों स्वच्छ सर्वेक्षण के ऐप में ऑनलाइन वोटिंग भी राष्ट्रीय स्तर पर चल रही है। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर निगम के अधिकारी कर्मचारी युवोदय एवं अन्य स्वच्छता प्रेमी लोग शहरवासियों से ऑनलाइन वोटिंग की अपील भी कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वच्छता रजिस्टर में हस्ताक्षर भी करवाया जा रहा है।
आज इसी क्रम में स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर विधु शेखर झा योगेश शुक्ला लखन लाल साहू जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय में आकर इस संबंध में जिला कलेक्टर बस्तर रजत बंसल एडिशनल कलेक्टर एडीएम अरविंद कुमार इक्का आईपीएस एसपी स्मृतिक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एके सिंह एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों से स्वच्छता रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने के साथ-साथ ऑनलाइन वोटिंग की अपील भी किए। इस अवसर पर जिला बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा
बहुत अच्छा लगा स्वच्छता एंबेस्डर हमारे बीच में आकर इस प्रकार से शपथ ग्रहण करवा रहे हैं। सभी से अपील है कि निश्चित रूप से शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ किसी नगर निगम या किसी बाडी की नहीं है हम सब की है क्योंकि कचरा हम ही फैलाते हैं मुझे उम्मीद है कि आप लोगों के इस प्रयास से पूरे जगदलपुर में स्वच्छता का माहौल भी बनेगा और निश्चित रूप से और बेहतर सफाई भी होगी।
No comments