Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहीदी दिवस तेईस मार्च को राष्ट्रीय मुक्ति -संघर्ष के क्रांतिकारी नायकों - भगतसिंह, सुखदेव,राजगुरु और सभी शहीदों का स्मरण करेगी प्रगतिशील लेखक संघ, जगदलपुर इकाई

प्रगतिशील  लेखक   संघ, जगदलपुर जगदलपुर. शहीद भगतसिंह और उनके साथियों का ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विरूद्ध और राष्ट्रीय मुक्ति -संघर्ष में जो क...

प्रगतिशील  लेखक   संघ, जगदलपुर
जगदलपुर. शहीद भगतसिंह और उनके साथियों का ब्रिटिश साम्राज्यवाद के विरूद्ध और राष्ट्रीय मुक्ति -संघर्ष में जो क्रांतिकारी योगदान था, वह विश्व इतिहास के पन्नों में दर्ज है। भगतसिंह और उनके साथियों का सुस्पष्ट क्रांतिकारी चिंतन सुदूर अतीत की बात नहीं है। यह राष्ट्रीय मुक्ति -संघर्ष  के उस निकट अतीत की विरासत है, जिसके गर्भ से बाहर आकर आज के भारत का विकास हुआ है। 
ब्रिटिश सरकार ने तेईस मार्च उन्नीस सौ इकत्तीस को भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी पर चढ़ा दिया था। इन महान् शहीदों का स्मरण करने और शहीदे आजम भगतसिंह के क्रांतिकारी विचारों की विरासत पर चर्चा स्वरूप प्रगतिशील लेखक संघ, जगदलपुर द्वारा एक कार्यक्रम  23मार्च को स्थानीय गोल बाज़ार के जय स्तम्भ स्थल पर संध्या छः बजे से आयोजित है। 
इस दिन शहीद भगतसिंह के विचारों पर आधारित एक पर्चा का वितरण भी किया जाएगा और मोमबत्ती, दीप प्रज्वलित कर सभी शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए निवेदन है। कृपया कोरोना से सम्बन्धी सावधानियां अवश्य रखें। 


No comments