जगदलपुर : पंडरीपानी के मावली मेले में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन में पहुंच कर माता मावली की पूजा अर्चना कर बस्तर की खुशहाली का ...
- Advertisement -
जगदलपुर : पंडरीपानी के मावली मेले में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन में पहुंच कर माता मावली की पूजा अर्चना कर बस्तर की खुशहाली का आर्शीवाद मांगा । मावली माता के पूजा-अर्चना के बाद दूर-दराज से आए सिरहाओं से भेंट किया।* *मेले में आए लोगों से भी श्री जैन ने मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम पूछा।
ग्रामीणों ने विधायक का किया आत्मिय स्वागत*
पंडरीपानी में मावली मेले का आयोजन किया गया जिसमें संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन शामिल हुए। जगदलपुर विधायक श्री जैन के ग्राम पंचायत पंडरीपानी में पहुंचने पर सरपंच-मांझी सहित प्रमुख लोगों ने पैर धोकर और अक्षत लगाकर उनका स्वागत किया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद गौरनाथ नाग, लीगल सेल अध्यक्ष अवधेश झा का भी ग्रामीणों ने स्वागत किया। उसके बाद उसकी अगुआनी मावलीगुड़ा के धुरवा नृतक दल ने की। इस दौरान सरपंच जयती मौर्य,पूर्व उपसरपंच कमलू मौर्य, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, त्रिनाथ मांझी, हिरमे बाई, दयमती कश्यप, बोदा बाई,पंगगण, सचिवगण व ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments