जगदलपुर- आज निगम की सामान्य सभा में स्टेट बैंक चौक से चांदनी चौक तक के मार्ग का नाम श्री झूलेलाल मार्ग के नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा गय...
- Advertisement -
जगदलपुर-आज निगम की सामान्य सभा में स्टेट बैंक चौक से चांदनी चौक तक के मार्ग का नाम श्री झूलेलाल मार्ग के नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें पक्ष व विपक्ष के सभी पार्षदो ने अपना समर्थन दिया,सिंधी समाज की लम्बे समय से मांग थी कि उनके समाज के किसी भी सन्त के।नाम पर शहर में कोई मार्ग नही श्री झूलेलाल जी सिंधी समाज के इष्ट देव है,
सिंधी समाज के अलावा अन्य समाज मे लोग भी श्री झूलेलाल जी को पूजते है इसलिए उनके नाम से शहर में एक मार्ग हो, सामान्य सभा मे नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने सामान्य सभा में कहा श्री झूलेलाल जी हम सभी के पूज्य है और सिंधी समाज की यह मांग पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थी और प्रस्ताव पास होने के साथ नगर निगम के द्वारा वहाँ पर झूलेलाल मार्ग का भव्य बोर्ड भी निगम के द्वारा लगाया जाने का निवेदन किया,जिसमे महापौर साफिरा साहू ने भी अपनी सहमति दी.सिंधी समाज 2 अप्रैल को झूलेलाल जयंती मनाता है झूलेलाल जयन्ती से पहले मांग पूरी हो जाने से समाज मे खुशी की लहर है,समाज ने निगम के पक्ष व विपक्ष के नेताओ के प्रति आभार व्यक्त किया.
No comments