Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एक शातिर ठग पुलिस के गिरफ्त में

जगदलपुर: श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मा...

जगदलपुर: श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहंडीगुड़ा श्री पंकज ठाकुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बड़ांजी प्रभारी उप निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में थाना बड़ांजी के अपराध क्रमांक 09/ 2022 धारा 420 आईपीसी के आरोपी मनोज बिसाई उर्फ मनोज सेठिया पिता स्वर्गीय वैद्यनाथ बिसाई उम्र 30 वर्ष निवासी राजनगर चौकी बकावंड थाना नगरनार जिला बस्तर को रिपोर्ट दिनांक से लगातार पता तलाश कर आज दिनांक 22 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
              मामले में ग्राम पंचायत टहकापाल के रोजगार सहायक माधव मंडावी पिता बाल सिंह मंडावी उम्र 26 वर्ष द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2022 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि मनोज सेठिया नाम का व्यक्ति अपने आप को कलेक्ट्रेट जगदलपुर से संबंधित व्यक्ति बता कर फोन के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के संबंध में बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत का ग्रामीण व्यक्ति प्राइवेट व्यवसाय प्रारंभ करना चाहता है तो उसके लिए यह लोन योजना है जिसमें ₹100000 व्यवसाय के लिए लोन लेने पर 1 वर्ष में ₹70000 पटाना पड़ेगा और शेष ₹30000 हितग्राहियों को छूट मिलेगा एवं लोन खाता खुलवाने के लिए प्रत्येक हितग्राही को ₹1200 एवं ₹500 प्रोटेक्शन राशि कुल ₹1700 जमा करना होगा। मनोज सेठिया के बातों में आकर ग्राम पंचायत टहकापाल के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक गांव के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रारंभ करने के उद्देश्य से मनोज सेठिया के बताए अनुसार ग्राम पंचायत टहकापाल के करीब 80 लोगों से 17-17 सौ रुपए लेकर ₹136000 ग्राम पंचायत टहकापाल के रोजगार सहायक माधव मंडावी द्वारा मनोज सेठिया को दिया गया परंतु मनोज के द्वारा किसी भी प्रकार का लोन पास नहीं कराया गया और ग्रामवासी एवं रोजगार सहायक द्वारा रुपए वापस मांगे जाने पर मनोज  के द्वारा रुपए देने से ना-नूकुर किया गया। प्रार्थी के शिकायत आवेदन पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के आरोपी मनोज सेठिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सहायक उपनिरीक्षक सुमन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक देवचंद नाग, आरक्षक सन्नू मंडावी, आरक्षक रमेश मरावी, आरक्षक कोमल कतलाम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments