Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर सांसद बस्तर विधायक एवं बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पहुंचे बस्तर ब्लॉक के मुंडापाल में नवनिर्माण पंचायत भवन का किया शुभारंभ

सांसद दीपक बैज ने कहा बस्तर विधानसभा से लखेश्वर बघेल को फिर से विधायक बनाना है जगदलपुर : बस्तर विधायक ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि आज ...


सांसद दीपक बैज ने कहा बस्तर विधानसभा से लखेश्वर बघेल को फिर से विधायक बनाना है

जगदलपुर : बस्तर विधायक ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि आज हमनें भवन एवं सी.सी.रोड का लोकार्पण किया है हम लगातार प्रयास कर रहे है कि ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानियो से निजात दिलाने की काम कर रहे है जल जीवन मिशन के तहत हम लगातार लोगों की व्यवस्था के अनुरूप आज हमनें घर घर तक पहुचाने की काम कर रहे है राजीव गांधी मितान के तहत सभी लोगों को जोड़ने की काम कर रही है और इस योजना में युवती भी जुड़कर अपना हिस्सा ले सकते है प्रत्येक समूह को सालाना एक एक लाख रुपये दिया जाएगा इस योजना अंतर्गत अगर पानी की कमी है तो तुरंत एक गाड़ी भेजकर हम इस समस्या को तुरंत निराकरण कर देंगे।
बस्तर सांसद दीपक बैज जी ने कहा सभी युवाओं को प्रसन्न किया मेरा सौभाग्य है की मैं भूमिपूजन में भी रहा आज शुभारंभ में भी उपस्थित हूं इतने बड़े बस्तर लोकसभा क्षेत्र होने की वजह से नहीं पहुंच पाता है लेकिन आज मुंडापाल में उपस्थित होकर अच्छा लग रहा है  मुख्यमंत्री जी के माध्यम से हमने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को NH से जोड़ने की प्रयास कर रहे है और मेरी उत्तरप्रदेश दौरे के दौरान बहुत से चिंजो पर उल्लेख किया लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ विकास की माध्यम में बहुत आगे है छत्तीसगढ़ छोटे प्रदेश होने की वजह से भी कई गुना बेहतर है हमने कोरोना जैसे मामलों में भी हमने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को राहत दी है हमारे जनप्रतिनिधियों भी जमीनी स्तर से काम कर रही है इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर उन्हा के लोगों से रूबरू हो रहे है

बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने जैसे अपनी सरकार बनाई तुरंत एक घंटे के अंदर सभी किसान भाइयों का कर्जा माफ किया देश मे पहली ऐसा राज्य है जो कि पच्चीस सौ रुपये में धान खरीदी कर लोगों को राहत दी है

सांसद दीपक बैज, बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत भाटपाल में  सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर उप स्वास्थ्य केंद्र के जीणोद्धार कार्य हेतु 1.50 लाख का भूमिपूजन किया

जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक  अध्यक्ष गणेश बघेल, फूलसिंह मौर्य, राजमनी,आशीष मिश्रा, शोभा मार्कण्डेय, अनुराग महतो, जार्ज,रामसिंह परिहार,बंगालू कश्यप, बुधु कश्यप पुजारी, हेमराज बघेल, सोनारू, डमरू, प्रताप यादव,जगन्नाथ कश्यप,समदु, गोबर कश्यप,मिनेश साहू, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी,सालिक, तुलसी राम,चंपा ठाकुर,भागिरती नाग, सुरेश कश्यप,पाकलु निषाद, गामिनी कुरे,शक्ति बघेल,नारायण कश्यप, राम्या राम,CEO राठौर, सचिव, पंच, ग्रामीणजन,व समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे

No comments