लोहण्डीगुड़ा: लोहण्डीगुड़ा ब्लाक स्तरीय 131वें अंबेडकर जयंती कार्यक्रम अंबेडकर भवन में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब छायाचित्र पर माल्यार्प...
- Advertisement -
लोहण्डीगुड़ा: लोहण्डीगुड़ा ब्लाक स्तरीय 131वें अंबेडकर जयंती कार्यक्रम अंबेडकर भवन में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भव्य रूप से महारैली निकालकर धूमधाम से मनाया गया, बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता एवं महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता भी रखा था। आज के ही दिन जन्म लिए सिम्बल ऑफ नॉलेज, भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, समाजशास्त्री, अर्थशास्त्री, महान शिक्षाविद, शोषित पीड़ितों के मसीहा, नारी के मुक्तिदाता, नारी को एक पुरषों के समान अधिकार देने वाला, भारत के प्रथम कानून मंत्री, बौधिसत्व भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी जन्म-14 अप्रैल 1891 मध्य प्रदेश राज्य इंदौर जिला मऊ छावनी ग्राम में हुआ था, इसलिए इस दिन को अम्बेडकर जयंती के रुप में मनाया जाता है। ये दिवस सभी भारतीयों के लिए एक शुभ दिन माना जाता हैं। उन्होंने सक्रिय रूप से दलितों के साथ-साथ हमारे समाज के अधिकारहीन वर्ग के लिए भी कार्य किया और उनके अधिकारों के लिए लड़े। वे एक राजनीतिक नेता, कानूनविद, मानवविज्ञानी, शिक्षक, अर्थशास्त्री थे। चूंकि इस दिन का भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है, इसलिए इसे भारतीय लोगों द्वारा अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देश भर में धूममधाम और हर्षों-उल्लास के साथ मनाया जाता है।
आज 14 अप्रैल को लोहण्डीगुड़ा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया, और बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान बौद्ध समाज ब्लाक अध्यक्ष सुरेश खापर्डे, टंकेश्वर भारद्वाज,जिला उपाध्यक्ष भरत कश्यप, हेमराव खापर्डे, प्यारे लाल, इंदर मांझी, अब्दूल खान, बलराम मांझी, महेश कश्यप, मालती बेज,बालों बघेल,सुखराम मण्डावी, विजय ऊईके, कमल नाग, महेंद्र मण्डावी, मोसू मण्डावी, बसंत कश्यप, उमेश मेश्राम,आशिष कुटारे,भानुदेवी ऊईके,कमल गजबीया,सुमीत खापर्डे,सारदा खापर्डे, मनीता मण्डावी, राकेश मेश्राम, अन्नत मेश्राम, सुमीता रामकर, सौरभ रामकर, तरूण बंजारी,फुल्की मेश्राम,संध्या रामकर, पुष्पा,अनिपा, भंवर मौर्य, खगेश्वर नेरकर, रीना मेश्राम,स्नेह बंजारी, घनश्याम खापर्डे, धरंजय चंदेल,डमरू मण्डावी,प्रशांत कश्यप,लक्ष्मण बघेल, अशोक मेश्रा, प्रभु मेश्राम,एवं सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments