Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

खंड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर के द्वारा कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निरीक्षण

जगदलपुर : नेगीगुड़ा मे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी एम. एस. भारद्वाज व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भा...

जगदलपुर : नेगीगुड़ा मे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी एम. एस. भारद्वाज व सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन के द्वारा किया गया।



निरीक्षण के दौरान बालिका छात्रावास में बालिकाओं द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। इस प्रशिक्षण के बारे में अधीक्षिका शोभा रानी ठाकुर द्वारा अधिकारियों को बताया गया कि सुबह की पाली में स्कूल का संचालन किया जाता है और दूसरे पहर बालिकाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सामग्रियों का निर्माण कार्य बालिकाओं द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही कबाड़ से जुगाड़ के तहत भी बालिकाओं द्वारा नई सामग्री तैयार की जा रही है। उपस्थित अधिकारियों ने इन सब निर्माण सामग्रियों को देखा समझा उसके पश्चात इस कार्य की प्रशंसा अधिकारियों द्वारा की गई ।छात्रावास के बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया।



बी ई ओ एम एस भारद्वाज के द्वारा स्वच्छता पर बच्चों को जानकारी दी गई ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारतीय देवांगन पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछ कर बच्चों का पढ़ाई स्तर को जाना।

छात्रावास में प्लास्टिक फ्री परिसर के लिए शिक्षिका श्रीमती गीता शुक्ला के द्वारा बच्चों के साथ कई महीनों से कार्य किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों द्वारा झिल्ली, पन्नी , प्लास्टिक को धोकर ,साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक बोतल में भरा जा रहा है। इसे 1 लीटर व 2 लीटर बोतल में भरकर रखा जा रहा है। किससे प्लास्टिक कचरा नहीं फैल रहा है और प्लास्टिक बोतल को नगर निगम को बेचा जाएगा ।जिससे ब्रिक्स( ईटा) के रूप में नगर निगम जगदलपुर द्वारा कई जगहों पर चार दिवारी बनाने का कार्य किया जा रहा है ।शिक्षिका गीता शुक्ला ने बताया कि कचरे से कमाई व परिसर की स्वच्छता दोनों बनी रहती है इस कार्य को देखकर अधिकारियों द्वारा प्रशंसा किया गया व स्वच्छता के प्रति कार्य कर रहे सभी शिक्षिकाओं व बच्चों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान संकुल समन्वयक अनिल उपाध्याय ,श्रीमती शोभा रानी ठाकुर, श्रीमती गीता शुक्ला ,श्रीमती प्रतिभा मेश्राम उपस्थित रहे

No comments