जगदलपुर : बस्तर के प्रख्यात रंगकर्मी एम ए रहीम के कृतत्व और व्यक्तित्व पर एकाग्र पुस्तक "जीवंत कलावंत एम ए रहीम" का लोकार्पण 1 मई...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर के प्रख्यात रंगकर्मी एम ए रहीम के कृतत्व और व्यक्तित्व पर एकाग्र पुस्तक "जीवंत कलावंत एम ए रहीम" का लोकार्पण 1 मई बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में होगा। इस पुस्तक के लेखक मदन आचार्य हैं।
विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के वरिष्ठ चित्रकार बंशीलाल विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि लोक आकृति के सुवज्ञ चित्रकार खेम वैष्णव (कोंडागांव) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता सुकुमार ठाकुर करेंगे।
ज्ञातव्य है कि इस संस्थान के द्वारा पूर्व में हल्दी के अन्यतम कवि स्व. सोनसिंह पुजारी और साहित्यकार सुरेंद्र रावल पर केंद्रित पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है।
Badhai apko
ReplyDelete