Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विकासखंड तोकापाल में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

जगदलपुर : विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत घाट धनोरा में युवोदय के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई इस एक दिवसीय प्र...

जगदलपुर : विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत घाट धनोरा में युवोदय के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



क्रिकेट वॉलीबॉल कबड्डी पुल अप कुश्ती के साथ-साथ बस्तर जिला के ग्रामीण खेल जैसे बारह डांडी और झाड़ बेंदरा जैसे खेल भी खेले गए ऐसे परंपरागत खेल का आयोजन होना अपने में उल्लेखनीय है यह खेल धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। आयोजकों द्वारा आयोजित इस खेल की उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की।



वॉलीबॉल कबड्डी जैसे खेल बालक बालिका दोनों वर्ग में खेले गए। प्रमुख रूप से आयोजक के रूप में युवोदय ने खेलकूद के साथ-साथ ग्रामीण जनों की समस्याओं के बारे में भी विकासखंड इस तरीके विभिन्न विभाग से आए अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा उपलब्ध मांगों को मौके पर निपटाने के साथ-साथ संबंधित विभाग को अग्रेषित भी किया है।



इस आयोजन में घाट धनोरा प्राचार्य भारती गिरी एवं स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर अच्छे से व्यवस्था की थी। प्रमुख वक्ता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने युवोदय के साथ-साथ घाट धनोरा प्राचार्य भारती गिरी के इस प्रकार के उत्साह पूर्वक आयोजन के लिए प्रशंसा की। समतल और अच्छे मैदान को देखकर आगे इस मैदान के विकास की संभावना पर भी अपनी बात रखी। 



इस आयोजन में स्थानीय सरपंच केशव राम बघेल, कौशल्या सेठिया, भारत माता वाहिनी नशा मुक्ति आंदोलन सुखदेव सेठिया, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम, सीएसी अजय धीर, वरिष्ठ प्राचार्य रामकुमार लोखंडे, भारतीय सेना एवं पुलिस फाइटर्स भर्ती नोडल अधिकारी तोकापाल विधु शेखर झा, प्राचार्य भारती गिरी, गोपेंद्र शार्दुल, संजय देवांगन, लक्ष्मी बघेल, तरुण ठाकुर, पीटीआई के रूप में कोटेश्वर राव नायडू, अजय भवानी, खगेश्वर ठाकुर, परसु कश्यप, निर्मल यादव, मंगतू राम, विमल तिवारी, दिलीप कुमार साहू, भूपेंद्र जोशी, देव लाल कश्यप, बीपी पांडे, एस एल कुजूर, सहकारिता विभाग रुखनाथ पानी ग्राही, लेम्स मैनेजर ए आर कश्यप, कृषि विस्तार अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



युवोदय की ओर से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर परमानंद बघेल बबीता यादव वीरेंद्र बघेल मिलीमलता ठाकुर हेमवती दास एवं प्राचार्य भारती गिरी ने इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments