ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता-श्री बैज.. जगदलपुर : आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम ने मंडवा पहुंच मा...
- Advertisement -
ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता-श्री बैज..
जगदलपुर : आज बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम ने मंडवा पहुंच मार्ग सड़क निर्माण कार्य हेतु लम्बाई 4 किलोमीटर अनुमानित लागत 513.57 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर साँसद बैज ने अपने सम्बोधन में कहा..ग्रामीण क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है,इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ें विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहुंच मार्ग,समुदायिक भवन,मंच निर्माण,पानी टैंकर वितरण अन्य निर्माण कार्यों को स्वीकृति किया जा रहा है..
इस दौरान गृह सन्नी निर्माण कर्मकार मंडल सदस्य व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,तोकापाल ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य, देवती सोनकर, गुलूढ़, फूलो बघेल, सरपंच जयमन मौर्य, फोटका दादा,नरसिंह सोनकर, भारत चालकी, चंद्रकांत टेकाम,बुधराम,खगपती त्रिपाठी,अभिषेक डेविड एवं अन्य कार्यकर्तगण उपस्थित रहे।
No comments