जगदलपुर : आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गटकारी के निवास में लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक...उक्त बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं विभाग के ...
- Advertisement -
जगदलपुर : आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गटकारी के निवास में लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक...उक्त बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं विभाग के अधिकारी व सांसद दीपक बैज भी मौजूद रहे। जिसमे छत्तीसगढ़ सहित बस्तर के महत्वपूर्ण विषयों में प्रमुख रूप से चर्चाएं हुई।
जगदलपुर से रायपुर तक बनेगा फोर लेन...उक्त बैठक में बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा नेशनल हाईवे 30 रायपुर से धमतरी तक फोर लेन बन रहा है उसे धमतरी से जगदलपुर तक 225 किमी सड़क जोड़ने की आवश्कता है जिसे सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रमुखता से लेते हुए तत्काल अधिकारियों को 1 महीने के अंदर डी.पी.आर. तैयार करने को निर्देशित किया।
दंतेवाड़ा में बनेगा बाई पास...विगत दिनों रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति हुई थी। जिसके निर्माण से वहां के व्यापार को नुकसान होने का अंदेशा को देखते हुए व्यापारियों ने बस्तर सांसद दीपक बैज से मुलाकात की थी जिसके बाद सांसद दीपक बैज ने बाई पास निर्माण हेतु केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को चिट्ठी लिखी थी। आज चर्चा के दौरान उक्त बाई पास प्लान तैयार हो चुका है आने वाले समय में जल्द ही स्वीकृति मिलेगी।
रायपुर से धमतरी व धमतरी से जगदलपुर धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर भी चर्चा हुई जिसमे केंद्रीय मंत्री ने नाराजगी जाहिर की..
केशकाल घाट बाई पास एवं कांकेर बाई पास के संबंध में चर्चा के दौरान नितिन गडकरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल केशकाल घाटी निर्माण से संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए टर्मिनेट करने का निर्देश किया..
बस्तर सांसद दीपक बैज ने चर्चा के दौरान बताया जगदलपुर से सुकमा रोड बेहद जर्जर है इसको मरम्मत करने की आवश्कता है जिसे केंद्रीय मंत्री ने तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया।
कांगेर वेली चौड़ीकरण... बस्तर सांसद श्री बैज ने लगभग 7 किमी कांगेर वेली जो की वर्तमान में सिंगल रोड है जिसे चौड़ीकरण का मामला उठाया जिसे केंद्रीय मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए आगे का रास्ता निकालने के निर्देश दिए।
जगदलपुर में बढ़ती हुई ट्राफिक व्यवस्था को देखते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने जगदलपुर में बाई पास (रिंग रोड) निर्माण की बात रखी जिसमे केंद्रीय मंत्री ने बस्तर सांसद दीपक बैज को पत्र लिखने को कहा ताकि अग्रिम कार्यवाही कर सकें।
उक्त मांगों को आज 12 बजे से 1.30 बजे लगभग देढ़ घंटे के बैठक में बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर की इन मांग को प्रमुखता से रखा जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने गंभीरता से लेते हुए आदिवासी क्षेत्रों में विकास की आवश्यकता को देखते हुए स्वीकृति देने एवं बाकी कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। निश्चित रूप से बस्तर सांसद दीपक बैज के अथक प्रयास से बस्तर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिसके लिए सभी बस्तरवासियोंं को बधाई...
No comments