Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विकासखंड तोकापाल के मोरठपाल में युवोदय द्वारा एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ

युवोदय मंडई तोकापाल जगदलपुर :  विकासखंड स्तरीय युवोदय मेला का आयोजन ग्राम मोरठपाल  में किया गया। जिसके आयोजक युवोदय थे। इस एक दिवसीय मंडई मे...

युवोदय मंडई तोकापाल

जगदलपुर :  विकासखंड स्तरीय युवोदय मेला का आयोजन ग्राम मोरठपाल  में किया गया। जिसके आयोजक युवोदय थे। इस एक दिवसीय मंडई में विभिन्न प्रकार की खेलकूद के साथ-साथ उपस्थित ग्रामीणों और खिलाड़ियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी उपस्थित विभाग प्रमुखों ने विस्तार से बताया । प्राप्त समस्याओं और शिकायतों को मौके पर ही निपटाने के उद्देश्य से प्रमुख रूप से यह आयोजन था । जिसकी उपस्थित लोगों ने सराहना की।
 इस अवसर पर प्रमुख खेल के रूप में गोला फेक, वालीबॉल स्पर्धा, बालक बालिका वर्ग में तथा ग्रामीण महिलाओं की विशेष रुप से रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित थी।   गर्मी को देखते हुए यह खेलकूद ग्राम के प्रसिद्ध आमा बगीचा के नीचे किया गया।
      इस प्रतियोगिता के प्रारंभ से अनुविभागीय अधिकारी सुश्री आस्था राजपूत तहसीलदार तोकापाल जॉली जेम्स खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल बलीराम बघेल के मार्गदर्शन में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम खंड श्रोत समन्वयक अजय शर्मा विकासखंड के प्राचार्य संकुल समन्वयक शिक्षक शिक्षिका के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम आर कश्यप डॉ आभा शाही पशु विभाग के डॉ भार्गव रेशम विभाग से भंडारी जी सहकारिता से कुजूर जी कृषि विभाग से संबंधित आर इ ओ ग्राम सचिव c3 संस्था महिला सशक्तिकरण प्रभारी दुर्गाशंकर ग्राम के सचिव सूरत जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संपूर्ण खेलकूद की जिम्मेदारी प्रमुख पीटीआई के रूप में कोटेश्वर नायडू अविनाश माने एवं पंकज मूर्ति ने निभाई। युवोदय की ओर से जिला समन्वयक भोलाराम शांडिल्य, विकासखंड तोकापाल समन्वयक परमानंद ,क्लस्टर कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र एवं क्लस्टर के वॉलिंटियर्स सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
बस्तर पुलिस फाइटर्स एवं सेना भर्ती की प्रक्रिया आगामी दिनों में प्रारंभ होनी है इसकी तैयारी के बारे में खंड श्रोत समन्वयक अजय शर्मा ने विस्तार से समझाया।
गोला फेक वालीबॉल आदि सभी खेल में उल्लेखनीय बात यह थी स्थानीय एसडीएम सुश्री आस्था राजपूत एवं तहसीलदार जॉली जेम्स ने भी अपनी सहभागिता निभाई। खेलकूद के साथ-साथ इस मेले का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय प्राप्त समस्याओं का तत्काल मौके पर अथवा त्वरित गति से निपटारा किया जाना है ।
 संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन बस्तर पुलिस फाइटर्स एवं सेना भर्ती के नोडल अधिकारी विकासखंड तोकापाल विधु शेखर  झा ने किया।

No comments