* ग्रामवासियों ने बताई इंद्रावती नदी किनारे बसें होने के बाद भी है पिने पानी की समस्या, * स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मूलभूत सुविधाओं से कोई ...
* ग्रामवासियों ने बताई इंद्रावती नदी किनारे बसें होने के बाद भी है पिने पानी की समस्या,
* स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मूलभूत सुविधाओं से कोई ध्यान नहीं - मंगीराम बेंजाम
जगदलपुर : लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुम्हली में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याए,ग्राम वासियों ने बताया इंद्रावती नदी किनारे बसें होने के बाद भी गांव में पानी की समस्या हैं,नल जल योजना के तहत बना नल भी काफी खराब, जिसके कारण काफी दिनों से हुआ दूरी तय करके पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ना के बराबर पहुंचते हैं, चुनाव के दौरान लगातार पहुंचना होता है, आज गांव में समस्याएं हैं तो कोई भी जनप्रतिनिधि विधायक या सांसद नहीं पहुंच रहे हैं। गांव के अन्य मूलभूत सुविधाओं को इसकी जानकारी तुरंत ही लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के SDM, CEO, तहसीलदार जी, व सचिव सरपंच को दी गई है अधिकारीयो के द्वारा जल्द समाधान करने की आश्वशन दिया गया। इसके पश्चात भी हालत नहीं सुधरी तो समस्याओं लेकर कलेक्टर जिला मुख्यालय का घेराव किया जायेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, लोहण्डीगुड़ा ब्लाक सचिव मंगीराम बेंजाम, कमल बंजारे, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments