Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सोशल मीडिया में मार पीट कर रहे युवकों के वायरल वीडियो पर जगदलपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेकर किया गिरफ्तार

 जगदलपुर : सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे बिनाका माल के सामने चार लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पीटा जा रहा था, जिसपर ज...

 जगदलपुर : सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे बिनाका माल के सामने चार लोगों द्वारा एक व्यक्ति को पीटा जा रहा था, जिसपर जगदलपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। बता दें कोतवाली पुलिस के द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया। बिनाका माल के सामने मारपीट कर रहे युवक यातायात बाधित को कर रहे थे। आते जाते लोग केवल घटना होते हुए देख रहे थे, उनमें से एक व्यक्ति ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बना कर उस सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल इस घटना पर एक्शन लेते हुए, आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।


आरोपियों के नाम-



1. रितिक सागर पिता स्व0 दीपक कुमार सागर उम्र 23 वर्ष निवासी दंन्तेश्वरी वार्ड कन्हैया किराना दुकान के पीछे जगदलपुर।

      

2. बजरंगी गुप्ता पिता सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी नयामुंण्डा अंम्बेडकर वार्ड जगदलपुर।


उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही किया गया है। जिस तारतम्य में आज उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही किया गया है।


ज्ञात हो कि कोतवाली थाना क्षेत्र में बिनाका माल के सामने चार लोगो के द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने संबंधी आज दिनांक 18.05.2022 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक नकुल नरेटी,भुपेन्द्र नेताम एवं प्रकाश नायक के टीम द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत घटनास्थल पहुंचकर, मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर, 03 व्यक्तियों पकड़ा गया। जिनसे थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. रितिक सागर पिता स्व0 दीपक कुमार सागर उम्र 23 वर्ष निवासी दंन्तेश्वरी वार्ड कन्हैया किराना दुकान के पीछे जगदलपुर 2. बजरंगी गुप्ता पिता सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी नयामुंण्डा अंम्बेडकर वार्ड जगदलपुर तथा एक अपचारी बालक के साथ मिलकर बिनाका माॅल के पास लड़ाई झगड़ा होना बताये। जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ 151,107,116(3) जा0फौ0 के तहत् गिरफ्तार कर, एसडीएम न्यायालय जगदलपुर से जेल भेजा गया।

No comments