Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम पंचायत आसना में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया विधायक रेखचंर जैन ने

  * ग्राम कैकाचेरबहार एवं आसना के माता मेला मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन * विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के सुख ...

 * ग्राम कैकाचेरबहार एवं आसना के माता मेला मंडई में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन


* विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की



जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत कैकाचेरबहार एवं आसना के माता मेला एवं मंडई में शामिल हुए एवं शीतला माता,कंकालिन माता,जलनी माता एवं कारी तेलगी माता माटिया डोकरा देव एवं भैरम देव की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ बस्तर के सुख शांति समृद्धि की कामना की।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बस्तर की आस्था के केंद्र माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं इस हेतु मांग अनूरूप बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मद एवं जिला खनिज न्यास निधि से राशि स्वीकृत की जा रही है आज माता के आशिर्वाद से बस्तर में वामपंथ हिंसा पर काबू पाकर पुनः विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है हमारी सरकार बनने के बाद से आदिम संस्कृति एवं मान्यताओं को संरक्षित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है माता के आशिर्वाद से आज बस्तर कोरोनावायरस संक्रमण जैसी महामारी से निजात पाने में सफल हो गया है पिछले दो वर्षों से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मेला मंडई का आयोजन वृहद स्तर पर नहीं हो पाया था पर इस वर्ष यह आयोजन वृहद स्तर पर हो रहा है शीतला माता, कंकालिन माता,जलनी माता,कारी तेलगी माता, एवं माटिया डोकरा देव, एवं भैरम देव से कामना है की कोरोना यदि अगले वर्ष तक खत्म हो जाएगा तो इस मेले मंडई को और वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इश्वर नाथ पानीग्राही, राजकुमार झा,गौरी मंडल,एम वेंकट राव, तरणजीत सिंह ,कुंज बिहारी पानिग्राही,बैजनाथ पुजारी,नकुल पुजारी, सरपंच प्रवीण देहारी, उप सरपंच रामनाथ,भवंर पुजारी, उमाकांत पानिग्राही,सुदर्शन पानीग्राही,हरेकृष्ण पानिग्राही,रोहित पानिग्राहि,कैकाचेरबहार सरपंच जानिक राम उप सरपंच सोभावती चालकी,शंकर पुजारी,सदन पुजारी,लक्षिण्धर पुजारी,जयराम, रूपसिंह,मंगल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments