जगदलपुर : संपूर्ण छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्कूली शिक्षा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए बेहतर शि...
जगदलपुर : संपूर्ण छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्कूली शिक्षा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा का विकल्प देने का शासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
कक्षा पहली से आठवीं तक कुल 388 आवेदन प्राप्त हुए थे, रिक्त सीट की संख्या 126 थी। पात्र आवेदनों में से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान ने समस्त शालाओं में समय सीमा के अंतर्गत संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के उद्देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य पालको एवं अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया पूर्ण की गई।
प्रमुख जनप्रतिनिधियों में से जनपद अध्यक्ष तोकापाल श्रीमती मालती मौर्य ने सबसे पहले कक्षा पहली से लाटरी पद्धति से पहले विद्यार्थी की चीट उठाई। इसके पश्चात शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य कामिनी ठाकुर, जनपद सदस्य देवती सोनकर, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य, गणमान्य नागरिक नरसिंह सोनकर एवं उपस्थित पालक घर में भी चीट उठाकर संपूर्ण चयन प्रक्रिया में योगदान दिया। इस अवसर पर अधिकारियों के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी तोकापाल बलीराम बघेल, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम, बीआरसी अजय शर्मा, संकुल समन्वयक पवन बहादुर, वीरेंद्र मौर्य, कमलेश कश्यप, नरेश कश्यप एवं संजीव शर्मा के साथ जय प्रकाश पाठक व तरुण ठाकुर उपस्थित थे।
इस चयन प्रक्रिया के लिए स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल एवं नव पदस्थ प्राचार्य विधु शेखर झा ने समस्त स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल करते हुए संपूर्ण कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।
स्थानीय स्टाफ के रूप में उप प्राचार्य चयन प्रक्रिया प्रभारी इरम रहीम के साथ प्रमुख एवं सहयोगी के रुप में स्नेहा श्रीवास्तव, प्रीति साइमन, नीता शुक्ला, अर्पणा सिंह, लता जोशी, अपर्णा मिगलानी, रूमा निखत, हेमलता लकड़ा, पंकज मूर्ति, मोहनिश पांडे, मानसी बघेल, याकूब तिर्की, राजीव सिंह ठाकुर, इंद्रराज सोनवानी, रोहन तांडे, मिनाल पतरस, रुपिंदर कौर, प्रियंका सतपथी एवं सरिता यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्राचार्य विधु शेखर झा ने समस्त पालकों को भरोसा दिलाया है कि संस्था में आपके बच्चों का भविष्य अच्छे शिक्षकों के माध्यम से निखरेगा। यहां पढ़ाई के साथ साथ सभी आवश्यक गतिविधियां भी की जावेगी।
No comments