जगदलपुर: प्रदेश प्रभारी शामिल हुए समीक्षा बैठक में दरभा ब्लॉक में बूथ,सेक्टर,जोन पदाधिकारियों के समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस क...
- Advertisement -
जगदलपुर: प्रदेश प्रभारी शामिल हुए समीक्षा बैठक में
दरभा ब्लॉक में बूथ,सेक्टर,जोन पदाधिकारियों के समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं बूथ प्रबंधन समिति के सदस्य कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय रामगोपाल अग्रवाल औऱ प्रदेश प्रभारी माननीय गिरीश देवांगन एवं माननीय मिथलेश स्वर्णकार, क्रेडा अध्यक्ष , विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष बलराम मौर्य शामिल रहे और कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर में मज़बूती से काम करने हेतु निर्देशित किया
प्रदेश प्रभारियों ने कहा:-
संयुक्त दौरा में आये प्रभारियों ने बूथ,जोन एवं सेक्टर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने में एक-एक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। हम सभी कार्यक्रताओं का सम्मान करते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यक्रता दुगुनी मेहनत करके फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान दें ऐसा आग्रह करते है। सरकार बनने के बाद कोरोना की वजह से कुछ क्षेत्र में विकास कार्य का काम नही हो पाया है, पर विधायक और सांसद के माध्यम से काम कराने का भरपूर प्रयास करेंगे
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने कहा कि हर क्षेत्र के कार्यक्रताओं से लगातार मिल रहा हूँ जहां सड़क,बिजली एवं पानी की समस्या थी सरकार बनने के बाद प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगभग सभी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास कर रहे है आज हमारी सरकार कार्यकर्त्ताओं के अथक परिश्रम से आई है और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस के अंतिम कार्यकर्ता को भी सक्षम देखना चाहते हैं अतः कांग्रेस का कार्यकर्ता जितना मजबूत होगा कांग्रेस भी उतनी ही मजबूत होगी
विधायक राजमन बेंजाम ने अपने उद्बोधन ने कहा कि मैं मेरे क्षेत्र के कार्यक्रताओं को जब भी कुछ समस्या होती है मुझ तक खबर पहुँचने से मैं तत्काल समाधान करने का प्रयास करता हूं।मेरे विधायक बनने के पश्चात दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी आया जिससे कुछ क्षेत्र का विकास कार्य का मांग पूरा नही कर पाया हूं पर चुनाव आने से पहले हर मांग को पूरा कर किसी भी कार्यकताओ का सिर झुकने नहीं दूंगा
समीक्षा बैठक में ये रहे शामिल:-
क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार,पीसीसी सदस्य सत्तार अली,बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष(शहर) राजीव शर्मा,जिला अध्यक्ष(ग्रामीण) एवं सदस्य भवन सनिर्माण व कर्मकार कल्याण मंडल बलराम मौर्य,ब्लॉक अध्यक्ष बिरसिंग मांझी,सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग,हेमू उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि बलिराम कश्यप एवं अन्य कार्यक्रता उपस्थित रहें
No comments