रायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अचानक तबियत खराब हो गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तबियत खराब होने के कारण खाद्य...
रायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अचानक तबियत खराब हो गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तबियत खराब होने के कारण खाद्य मंत्री को अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि कल देर शाम से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और रात को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसके बाद रात दो बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल अभी उनका स्वाव्यूस्थ्य स्थिर बताया जा रहा है।
मंत्री अमरजीत भगत इस वक्त सरगुजा के दौरे पर हैं, यहाँ उन्होंने कल शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत कर उन्हें गणवेश वितरित किया था। इस कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने कमज़ोरी और थकान की शिकायत की थी।
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के समय भी वे रायपुर से खैरागढ़ के लिए निकलने वाले थे लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उनका तत्काल उपचार कराया गया था। बताया गया था कि उन्हें डीहाइड्रेशन हो गया था।
No comments