बेरी (हरियाणा) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ के प्राचार्य अशोक कादयान ने प्रथम नेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप वडोदरा गु...
बेरी (हरियाणा) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ के प्राचार्य अशोक कादयान ने प्रथम नेशनल ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप वडोदरा गुजरात में आयोजित 16 जून से 19 जून 2022 खेल प्रतियोगिता में हेमर थ्रो में सिल्वर मेडल जीतकर जिला झज्जर का नाम रोशन किया है।
ये प्रतियोगिता एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा संचालित की गई है। इससे पहले प्राचार्य महोदय 150 मेडल राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके हैं। मेडल जीतने की खुशी पर ब्लाक बेरी में लड्डू बांटे गए । घर पर बधाईयां देने वालों का तांता लग गया । प्राचार्य द्वारा सिल्वर मेडल जीतने पर जिला के सभी शिक्षा अधिकारियों ने बधाइयां दी। मेडल जीतकर प्राचार्य महोदय ने युवाओं को खेल अपनाने को कहा ताकि उनका तन मन स्वस्थ रह सके।
हरियाणा शिक्षक समाज की तरफ़ से प्राचार्य का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
श्री अशोक कादयान ने कहा कि "मैं ग्राम बेरी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहाजगढ़ का प्राचार्य हूं। मैंने पहले राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है।" उन्होंने बताया कि " यह आयोजन स्वर्णिम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, वडोदरा गुजरात में किया गया था। 16 से 19 जून तक चलने वाले इस चैंपियनशिप को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित किया गया है। मैं अपने विद्यार्थियों और युवाओं को बस यही संदेश देना चाहूंगा कि वे ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें जिससे देश में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पे ज्यादा मेडल्स जीत पाएं"
श्री अशोक कादयान ने अब तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 150 मेडल्स हासिल किया है।
No comments