जगदलपुर : ब्रिगेडियर विग्नेश महंती, सेना पदक ने 1 फरवरी 2022 से कमांडर के रूप में छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) का कार्यभार संभाला। उन्...
जगदलपुर : ब्रिगेडियर विग्नेश महंती, सेना पदक ने 1 फरवरी 2022 से कमांडर के रूप में छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया (COSA) का कार्यभार संभाला। उन्होंने अपने तीन दशकों से अधिक के शानदार करियर के दौरान भारत और विदेशों में कई महत्वपूर्ण परिचालन और प्रशासनिक नियुक्तियों का अनुभव किया है। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खडकवासला), आर्मी स्कूल ऑफ एमुनिशन (यूके), डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (वेलिंगटन) और नेशनल डिफेंस कॉलेज (फिलीपींस) के पूर्व छात्र रहें हैं। उन्होंने कश्मीर घाटी में एक इंजीनियर रेजिमेंट और पूर्वी थिएटर में एक माउंटेन ब्रिगेड की कमान संभाली है। वह भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल का भी हिस्सा रहे हैं और उन्होंने सेना मुख्यालय सहित विभिन्न संरचनाओं में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं।
ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जगदलपुर में प्रभारी अधिकारी कमांडर संदीप मुरारका एवं स्टाफ से मिले और वहां की कार्य शैली एवं समस्याओं को समझा व भूतपूर्व सैनिकों के हित में किये कार्यों एवं प्रयासों के लिए कमांडर संदीप मुरारका एवं स्टाफ कि प्रशंसा की एवं समस्याओं के समाधान के लिए जल्द कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया. उन्होंने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर में विंग कमांडर जे पि पात्रो (रि.), उनके स्टाफ़ एवं भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की. भूतपूर्व सैनिकों ने व्रिगेडियर विग्रेश मोहंती सेना पदक, से बातचीत की और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जगदलपुर के डीआईजी डी टी बनर्जी, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी, एवं जगदलपुर राजवाड़े में राजमाता से भी मुलाकात करके बस्तर क्षेत्र के बारे में विस्तार से जाना. ब्रिगेडियर विग्नेश मोहंती सेना पदक ने 9 सी जी व 10 सी जी एन एन सी यूनिट का भी दौरा किया, 10 सी जी एन एन सी ऑफिसर कमांडिंग कर्नल एम एम कट्टी ने जगदलपुर में छात्र छात्रों के लिए चल रहे कार्यक्रम के बारे में बताया.
No comments