* ऐसे विवादित बयान पूर्णतः गलत, कडी़ कानूनी कार्यवाही हो-रामाश्रय सिंह जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ...
* ऐसे विवादित बयान पूर्णतः गलत, कडी़ कानूनी कार्यवाही हो-रामाश्रय सिंह
जगदलपुर : भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नागपुर के कांग्रेसी नेता शेख हुसैन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने बोधघाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।आज शाम भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक त्रिवेदी, सतीश बाजपेयी, पृथ्वी सिंह ने बोधघाट थाने में पहुँच मामला दर्ज करने लिखित शिकायत की है।
भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने बताया कि नागपुर के कांग्रेसी नेता शेख हुसैन ने विगत 13 जून को ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन में तमाम संवैधानिक मर्यादाओं को लांघते हुए सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अत्यंत गंभीर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी की थी, साथ ही भड़काऊ भाषण भी दिया था। जोकि गंभीर आपराधिक कृत्य है और उक्त कृत्य से भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं सहित देश की जनता आक्रोशित है। ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने बोधघाट थाना में लिखित शिकायत करायी गयी है। साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी की आडियो व विडियो रिकार्डिग भी सौंपी गयी है।
No comments