जगदलपुर : आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विकास खंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल चित्रकोट में वृक्षारोपण कर यह महत्वप...
जगदलपुर : आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विकास खंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थल चित्रकोट में वृक्षारोपण कर यह महत्वपूर्ण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण कुमार केवट (वरिष्ठ प्रबंधक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल) ने किया था, उन्होंने हमे जानकारी दी कि "आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमारे द्वारा चित्रकोट को और हरा भरा करने के उद्देश्य से यहां लगभग 10 फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया गया है। इसके लिए विकासखंड से यहां के एसडीएम श्री विश्वकर्मा जी, एसडीओपी श्री पंकज ठाकुर जी और लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी श्री चौहान जी ने पूरा सहयोग दिया।" उन्होंने आगे बताया कि "हमने जो समय निर्धारित किया था, सारे अधिकारी और कर्मचारी उसके पहले ही यहां उपस्थित थे, जिससे उनके उत्साह का पता चलता है।"
एसडीएम लोहंडीगुड़ा श्री संजय विश्वकर्मा ने बताया कि "आज चित्रकोट रिजॉर्ट के प्रबंधक केवट जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे हम सभी सम्मिलित हुए। वृक्षारोपण के साथ साथ सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों के मनोरंजन हेतु शतरंज, कैरम जैसे खेलों को व्यवस्था भी की गई है। साथ ही हमने जो पौधे लगाए है उनसे हम यही संदेश देना चाहते है कि हम सभी नागरिकों को एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। जिससे आने वाले भविष्य को एक स्वस्थ पर्यावरण डी सकें।" श्री संजय विश्वकर्मा ने आगे कहा कि "चित्रकोट जलप्रपात के आस पास में स्वच्छता के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। साथ ही दो दिन पूर्व समिति के सदस्यों के साथ हमने मीटिंग लेकर समझाइश दी है कि जलप्रपात के पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए क्या क्या कदम उठाने हैं, जिससे इलाका प्रदुषण मुक्त रह सके।"
एसडीओपी लोहंडीगुड़ा श्री पंकज ठाकुर ने बताया कि "पर्यटन मंडल के निर्देशक केवट जी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में हम सभी अपने अपने वृक्षारोपण के कार्य में लगे हुए थे। हम सभी ने आस पास के लोगों और निवासियों को वृक्षारोपण के फायदों के बारे में बताया।" उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि "इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम न व्यक्ति विशेष का है और न ही वर्तमान में लिया जाने वाला लाभ है, बल्कि वृक्षारोपण भविष्य की एक उपलब्धि है की आज हम जितना स्वच्छ और सुंदर वातावरण रखेंगे, आने वाली पीढ़ियों के लिए उनका वर्तमान उतना ही अच्छा होगा।"
थाना प्रभारी लोहंडीगुड़ा श्री तामेश्वर चौहान ने कहा कि "आने वाली पीढ़ियों के लिए इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत जरूरी है। अभी से ही हमारे नन्हे बच्चों को वृक्षारोपण के फायदों और वर्तमान में वृक्षों की कमी से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। हमारा आज का मुख्य संदेश केवल स्वच्छ वातावरण तैयार करना था।"
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी विश्व पर्यावरण दिवस पर दी लोगों को बधाई :
No comments