नयी दिल्ली : भारत ने अफगान लोगों को मानवीय सहायता के तौर पर पाकिस्तानी जमीनी मार्ग के जरिए अफगानिस्तान को 3,000 मीट्रिक टन गेहूं की नई खेप ...
- Advertisement -
नयी दिल्ली : भारत ने अफगान लोगों को मानवीय सहायता के तौर पर पाकिस्तानी जमीनी मार्ग के जरिए अफगानिस्तान को 3,000 मीट्रिक टन गेहूं की नई खेप शनिवार को भेजी।
इस नयी खेप के साथ ही भारत ने विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के साथ साझेदारी में अफगानिस्तान को 33,500 मीट्रिक टन गेहूं भेजने का काम पूरा कर लिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने अफगानिस्तान को आज 3,000 मीट्रिक टन गेहूं की अगली खेप भेज दी। अफगान लोगों को मानवीय सहायता मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता अब भी दृढ़ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक भारत ने डब्ल्यूएफपी के साथ मिलकर अफगानिस्तान को 33,500 मीट्रिक टन गेहूं की खेप सफलतापूर्वक भेजी है।’’
No comments