जगदलपुर : कलेक्टर रजत बंसल ने आज जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन पहुंचकर नए पत्रकार भवन के निर्माण के संबंध में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश...
जगदलपुर : कलेक्टर रजत बंसल ने आज जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन पहुंचकर नए पत्रकार भवन के निर्माण के संबंध में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल सहित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ चर्चा की.
इस दौरान स्थानीय पार्षद आलोक अवस्थी,संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके सिंह, तहसीलदार पुष्पराज पात्र, जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू, नवीन गुप्ता, सचिव धर्मेन्द्र महापात्र, सहसचिव अशोक नायडू, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा सहित सदस्यगण उपस्थित थे.
कलेक्टर श्री बंसल ने इस दौरान नयापारा स्थित पत्रकार भवन के नये भवन निर्माण सबंधी चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पत्रकार संघ के नये भवन निर्माण के सबंध में आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द प्रारंभ करें.पत्रकारों को अवगत कराते कलेक्टर ने बताया कि पत्रकार आवासीय कालोनी हेतु जमीन उपलब्ध कराने की कार्यवाही तेज कर दी गई है.साथ ही पत्रकार भवन की जमीन संघ के नाम करने की प्रकिया भी जारी है.इस बीच जिला न्यायालय से लेकर हाता ग्राउण्ड तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित पत्रकार भवन निर्माण में भविष्य की योजना को देखते हुए पत्रकारों ने सहयोग करने की सहमति दी है.कलेक्टर बस्तर ने सड़क में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सड़क चैड़ीकरण के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है.इस दौरान कलेक्टर और पत्रकारों के बीच पत्रकारों के हितों से सम्बंधित अन्य चर्चा भी हुईं.
No comments