लोहण्डीगुड़ा :- लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम मांदर के निवासी कुंआ का दूषित पानी पीने को मजबूर,मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने कले...
- Advertisement -
लोहण्डीगुड़ा :- लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम मांदर के निवासी कुंआ का दूषित पानी पीने को मजबूर,मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर समाधान की रखी मांग--नवनीत चांद
मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस "जे" के नेता नवनीत चांद ने कहां कि बरसात तक पानी की व्यवस्था नहीं तो अधिकारीयों के समक्ष गंदा पानी को लेकर करेंगे प्रदर्शन
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं बस्तर जिलाध्यक्ष भरत कश्यप व बस्तर जिला महामंत्री कमल गजबिए की संयुक्त अध्यक्षता में लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम मांदर के निवासियों ने जगदलपुर मुख्यालय पहुंच जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अशुद्ध कुंआ की पानी पीने में मजबूर ग्रामीणों की समस्याओ को कराया अवगत समाधान की रखी मांग, मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिलाध्यक्ष नवनीत चांद ने राज्य सरकार क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा गांव गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु संचालित योजनाओं पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों द्वारा विकास की गाथा का बखान करने का वास्तविक सच्च लोहण्डीगुड़ा ब्लाक में जाकर देखा जा सकता है, जहां शुद्ध पेयजल पीना भी नसीब में नहीं है। गर्मी के दिनों में सुखा कुंआ का अशुद्ध पानी पीने को ग्रामवासियों आज प्रयंत तक पीने में मजबूर हैं। विदित हो कि क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों व जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कार्यालय समस्या से ग्रस्त पंचायत से कुछ दूरी पर उपस्थित होने के बाद भी यह विडंबना है कि ग्रामवासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया है और हेतु अशुद्ध पानी पीने में मजबूर किया जा रहा है। मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, राज्य सरकार, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से अपिल करता है कि, बस्तर विकास के लिए संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियावतं कर ग्राम पंचायत मांदर के निवासियों को उनके समस्याओ के समाधान करवा उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं यदि समय उपरांत समस्या ग्रस्त ग्रामीणों को न्याय स्वारूप समाधान नहीं मिलता है तो मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ "जे" के द्वारा समस्त ग्रामवासियों के साथ संयुक्त रूप से ग्रामवासियों के द्वारा वर्तमान में पीने हेतु मजबूर पेयजल की गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप,जिला महामंत्री कमल गजबिए, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, लोहण्डीगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष तुलसी सेठिया, तोकापाल ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनसिंग सेठिया,ब्लाक महामंत्री चेतन ग्वाल,मदन पटेल,अगेंद्र पटेल,नितू पटेल, सुरेंद्र बघेल,लक्ष्मण बघेल,गंगा बघेल,सुखदास कश्यप,मंगलू बघेल, विनोद बघेल,रमुला पटेल, जयंती पटेल, खिनाई बघेल,दया बघेल सहित समस्त सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments