Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सर्व ब्राहाण सामज ने स्टील प्लांट के ईडी के कार्य को सराहा विप्रवरो ने दास को शाल-श्रीफल से किया सम्मान, दी विदाई

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर की अगुवाइ में रविवार को स्थानीय सरयुपारी ब्राह्मण समाज भवन में एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के कार्यकारी...

जगदलपुर : सर्व ब्राह्मण समाज बस्तर की अगुवाइ में रविवार को स्थानीय सरयुपारी ब्राह्मण समाज भवन में एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक (ईडी) के प्रशांत दास 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर विप्र बंधुओं ने एक विदाई कार्यक्रम में उन्हें श्रीफल शाल से सम्मान करते उन्हें विदाई दी। सामज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्वागत भाषण में बताया कि श्रीयुत दास नगरनार स्टील प्लांट के कार्य में बखूबी अपने कर्तव्यों का पालन करते स्टील प्लांट का कार्य को पूरा किया। यह प्लांट बस्तर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और उनके इस योगदान को बस्तर हमेशा याद रखेगा। विश्व की आधुनिक तकनीक से प्लांट का निर्माण कार्य बहुत कम समय में जल्दी हुआ। इसका पूरा श्रेय श्रीयुत दास और उनके पूरी टीम को जाता है। वरिष्ठ समाजसेवी श् सचिन द्विवेद्वी ने भी बताया कि श्रीयुत दास के बस्तर विकास में योगदान में हमेशा सहयोग रहा है। उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए बस्तर से हमेशा जुड़े रहे।





नलिन शुक्ला ने स्वागत भाषण श्रीयुत दास के बारे अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सर्व ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष अनिल सांमत ने किया और श्रीयुत दास के स्टील प्लांट में दिये योगदान को सराहा।विदाई कार्यक्रम में आभार नीलकंठ पांडे ने व्यक्त किया।इस दौरान राजनारायण आचार्य,दिशांत चक्रवर्ती, गिरिजानंद मिश्र, योगेश शुक्ला,अक्षय पांडे, उदय दुबे राकेश त्रिपाठी आनंद मिश्रा अभय दास मोनू तिवारी शिरीष मिश्रा अभय दीक्षित, राज पांडे ,पंकज मिश्रा,व अन्य उपस्थित थे।

No comments