जगदलपुर : बस्तर जिला युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के अशोभनीय बयान से गहरी नाराजगी व्यक्त करते...
जगदलपुर : बस्तर जिला युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के अशोभनीय बयान से गहरी नाराजगी व्यक्त करते भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया। संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा की भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी नेता व विधायक-मंत्री कवासी लखमा पर आपत्तिजनक बयान देकर आदिवासी समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है । जिसकी घोर शब्दों में निंदा की जाती है ।
उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा बस्तर सहित पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। बस्तर के लोकप्रीय जनप्रतिनिधि के बारे में अशोभनीय टिप्पणी आहत करने वाली है आदिवासी समाज इसे कभी बर्दाश्त नही करेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भूपेश मंत्री मंडल के सहयोगी मंत्री कवासी लखमा को आइटम गर्ल कहा जाना अशोभनीय है। ऐसा कहकर अजय चंद्राकर ने पूरे आदिवासी समाज को अपमानित किया है । इस बयान की जितनी निंदा की जाए कम है । अजय चंद्राकर इस बात को लेकर माफी मांगे वर्ना राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के युवा नेताओं ने इस अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज की और कहा कि बस्तर के नेताओं पर इस तरह के भाजपा नेताओं द्वारा किया गया अमर्यादित बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है वह असहनीय है जिसका हम तीव्र शब्दों में निंदा करते हैं। पुतला दहन में पुतला दहन के दौरान महापौर सफीरा साहू,लोक निर्माण विभाग सभापति यशवर्धन राव,विक्रम डांगी, राजेश राय,कमलेश पाठक,गौरनाथ नाग,सूर्या पानी आदि सहित अन्य मौजूद रहे।
भैरमगढ़ में भी कांग्रेसियों ने जताई नाराजगी, फूंका पुतला
ब्लाक भैरमगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया। कुछ दिनों पहले भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढत शासन के उधोग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। मिली जानकारी अनुसार भोपालपटनम व आवापल्ली में कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का पूतला दहन कर नारे लगाए है।
No comments