जगदलपुर : बस्तर जिले में खनिज विभाग की उदासीनता के चलते जिले के गिट्टी क्रेशर खदानों के अवैध बोर ब्लास्टिंग, अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही...
जगदलपुर : बस्तर जिले में खनिज विभाग की उदासीनता के चलते जिले के गिट्टी क्रेशर खदानों के अवैध बोर ब्लास्टिंग, अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही व स्वीकृत लीज भूमि सीमांकन की मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद के नेतृव जिला कलेक्टर से मुलाकात कर चर्चा के साथ ही ज्ञापन सौंपा गया।
भरत कश्यप ने बताया कि जानकारी अनुसार लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बड़ांजी ग्राम पंचायत में क्रेशर खदानों में अवैध गहरे बोर ब्लास्टिंग, ट्रांसपोटिंग, वास्तविक खुदाई के जांच के अभाव में राजस्व का नुकसान का पता चला, जिसमे खनिज विभाग की उदसनीना का ज्वलंत प्रमाण हमारी टीम को मिला। जिसपर जिला कलेक्टर से जिले के सभी खदानों की सयुक्त टीम के नेतृव में विस्तृत जॉच व कार्यवाही की मांग बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा की गई। अगर इनपर कार्यवाही नही की गई तो हमारे द्वारा आंदोलन निश्चित तौर पर किया जाएगा।
यह है पूरा मामला :
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व व मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप की अध्यक्षता में आज बस्तर जिला कलेक्टर से लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बड़ांजी ग्राम पंचायत के निवासियों ने गांव में संचालित क्रेशर संचालकों के विरुद्ध अवैध बोर ब्लास्टिंग वास्तविक लिज क्षेत्रफल के सीमांकन ,ब्लास्टिंग से हुए नुकसान के मुआवजे एवं उत्खन नियम शर्तों के विरुद्ध किए जा रहे हैं ।कार्यों की विस्तृत जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर मुलाकात व चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। तो वही तारागाव के लोगो ने पीने हेतु शुद्ध पेयजल हेतु बोर उत्खन की मांग कलेक्टर के समक्ष रखी। संपूर्ण मामले पर जिला खनिज कार्यालय की उदासीनता को निशाने में लेते हुए मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद व मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व रूपेंद्र मांझी ने संयुक्त रुप से बयान जारी करते हुए कहा कि, बस्तर जिले में संबंधित सभी क्रेशर गिट्टी खदानों के प्रति खनिज अधिकारियों की नज़दीकियां ही खदानों के अंदर नियम शर्तों के विरुद्ध कार्यों को बढ़ावा देने का प्रमुख कारण है। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के निवासियों द्वारा क्रेशर संचालक के विरुद्ध अवैध कार्य की जांच की मांग इस बात का उदाहरण है।कि, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, बस्तर जिला कलेक्टर से यह मांग करता है। कि लोहड़ीगुडा ब्लॉक में संचालित सभी गिट्टी क्रेशर खदानों के साथ-साथ जिले में संचालित खदानों के बीच अवैध कार्यों के विरुद्ध जांच संयुक्त टीम बनाकर किया जावे व रॉयल्टी बुक में बताए गए उत्खनन व खदानों में हुए वास्तविक उत्खनन की जांच की जावे यह जरूरी है। क्योंकि कई बार यह शिकायत प्रशासन के समक्ष आई है। की वास्तविक खदानों के उत्खनन व खनिज विभाग के समक्ष जमा उत्खनन की जानकारी में बड़ा अंतर दिखाई पड़ता है। हम प्रशासन से यह भी मांग करते हैं कि, जिले के गिट्टी क्रेशर खदान प्रभावित ग्राम पंचायत के विकास की कार योजना जिला स्तर पर अलग से बनाई जावे व डीएमएफटी की राशि एवं गौण खनिज निधि की राशि से ग्राम पंचायत की आवश्यकता अनुसार विकास के कार्य सुनिश्चित किया जावे, यदि समय उपरांत मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जे द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही पंचायत हित में नहीं की जाती है। तो आगामी समय में क्रेशर प्रभावित ग्राम पंचायतों की संयुक्त बैठक बुला आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जावेगा इस दौरान मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, जिला महामंत्री कमल गजभिए, बड़ांजी सरपंच रैमती भारद्वाज, उपसरपंच नरेंद्र भारद्वाज, शैलशन भारद्वाज, रूपेंद्र मांझी, जन्मोजय नाग, ऊके नाग, गुलधर भारद्वाज, शिवनाथ भारद्वाज, भुपेश भारद्वाज, मदन भारद्वाज, घनश्याम भारद्वाज, नरसिंग भारद्वाज, डमरूधर गागड़ा, हरे कृष्ण भारद्वाज, चिंग्ड़डू राम, देवचंद, नरसिंग, आसमन, गांजो, बुधराम, सुखराम, कुमार, जलन, डोमनी, जुगरी बाई, सामबती, जमुना, नीला बाई, राधा, लेमबती बाई सहित सैकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।
No comments